जीएँ मसीहियों की तरह
हम सब राज-घर की देखभाल कैसे कर सकते हैं?
राज-घर कोई मामूली इमारत नहीं होतीं। ये इमारतें यहोवा को समर्पित होती हैं और यहाँ यहोवा की उपासना की जाती है। हममें से हर कोई राज-घर की देखभाल करने में कैसे हाथ बँटा सकता है?
अपने राज-घर की देखभाल कीजिए वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
हम राज-घर क्यों जाते हैं?
हमें राज-घर को साफ और अच्छी हालत में क्यों रखना चाहिए?
रख-रखाव के काम में हाथ बँटाने से आपको क्या फायदा हुआ है?
हमें क्यों सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए? वीडियो में सुरक्षा का ध्यान रखने के कौन-से तरीके दिखाए गए हैं?
हम दान देकर यहोवा का सम्मान कैसे कर सकते हैं?
मैं किन तरीकों से हाथ बँटाना चाहता हूँ?