पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 थिस्सलुनीकियों 1-3
पापी सामने आ जाएगा
इन आयतों में पौलुस की बातों का क्या मतलब था?
“उसे रोके हुए है” (आय. 6)—शायद प्रेषित
“प्रकट किया जाए” (आय. 6)—प्रेषितों की मौत के बाद सच्चाई से बगावत करनेवाले मसीही खुलेआम झूठी शिक्षाएँ सिखाने लगे और गलत काम करने लगे
“पापी की बुराई एक रहस्य है” (आय. 7)—पौलुस के दिनों में यह बात साफ ज़ाहिर नहीं थी कि “पापी” कौन है
“पापी” (आय. 8)—आज यह ईसाईजगत के पादरियों के पूरे समूह को दर्शाता है
‘जब प्रभु यीशु अपनी मौजूदगी ज़ाहिर करेगा तब वह उस पापी को भस्म कर देगा’ (आय. 8)—यीशु शैतान की व्यवस्था का, जिसमें “पापी” भी शामिल है, नाश करके यह साबित कर देगा कि वह स्वर्ग में राजा है
इन आयतों से आपको कैसे बढ़ावा मिलता है कि आप जोश से प्रचार करें, क्योंकि वक्त बहुत कम है?