जीएँ मसीहियों की तरह
भले काम जो भुलाए नहीं जाएँगे
यहोवा के सभी लोग उसकी पवित्र सेवा में ऐसे भले काम कर सकते हैं जिन्हें सदा तक याद किया जाएगा। यहोवा कभी नहीं भूलेगा कि हम उसकी सेवा में कितनी मेहनत करते हैं और हमें उसके नाम के लिए कितना प्यार है, ठीक जैसे एक पिता अपने बच्चों के अच्छे काम कभी नहीं भूलता। (मत 6:20; इब्र 6:10) यह सच है कि हम सबके हालात और हमारी काबिलीयतें एक-जैसी नहीं होतीं। फिर भी अगर हम यहोवा की सेवा करने की पूरी कोशिश करते हैं, तो हम खुश हो सकते हैं। (गल 6:4; कुल 3:23) कई सालों से हज़ारों भाई-बहनों ने बेथेल में सेवा की है। क्या आप भी बेथेल में सेवा करने जा सकते हैं? अगर आप नहीं जा सकते, तो क्या आप किसी और को यह सेवा करने का बढ़ावा दे सकते हैं? या फिर क्या आप बेथेल परिवार के किसी सदस्य की मदद कर सकते हैं ताकि वह वहाँ सेवा करता रहे?
बेथेल सेवा के लिए आगे बढ़िए नाम का वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
बेथेल में सेवा करने का हमारा इरादा क्या होना चाहिए?
बेथेल सेवा से मिलनेवाली आशीषों के बारे में कुछ लोगों ने क्या बताया है?
बेथेल में सेवा करने के लिए कौन-सी योग्यताएँ होना ज़रूरी है?
बेथेल सेवा की अर्ज़ी भरने के लिए आपको क्या करना होगा?