पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 पतरस 1-3
‘हमेशा ध्यान रखिए कि यहोवा का दिन जल्द आनेवाला है’
यहोवा जल्द-ही अपने ठहराए समय पर न्याय करेगा। क्या हम अपने कामों से दिखाते हैं कि हम यहोवा के दिन के लिए तैयार हैं?
‘चालचलन पवित्र रखने’ और “परमेश्वर की भक्ति के काम” करने में कौन-सी बातें शामिल हैं?
हमें यहोवा के ठहराए सही-गलत के स्तरों के मुताबिक जीना चाहिए और अपने विश्वास की पैरवी करनी चाहिए
हमें नियमित तौर पर उपासना से जुड़े कामों में हिस्सा लेना चाहिए, फिर चाहे हम अकेले हों या लोगों के बीच