पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 12-14
वह करार जिससे आपको फायदा हो सकता है
यहोवा ने अब्राहम से जो करार किया था, वह इस बात की कानूनी गारंटी है कि यीशु और उसके भाई स्वर्ग से राज करेंगे
यह करार ईसा पूर्व 1943 से लागू होना शुरू हुआ, जब अब्राहम ने कनान जाने के लिए फरात नदी पार की
जब तक मसीह का राज, परमेश्वर के दुश्मनों का नाश नहीं कर देता और धरती के सभी परिवारों पर आशीषें नहीं बरसाता, तब तक यह करार जारी रहेगा
अब्राहम के मज़बूत विश्वास के लिए यहोवा ने उसे आशीष दी। अगर हम भी यहोवा के वादों पर विश्वास रखें, तो अब्राहम से किए करार के मुताबिक हमें कौन-सी आशीषें मिलेंगी?