पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 33-34
यहोवा के मनभावने गुण
मूसा इसराएलियों के साथ सब्र रख पाया, क्योंकि वह यहोवा के गुणों से अच्छी तरह वाकिफ था। मूसा की तरह अगर हम भी यहोवा के गुणों को गहराई से जानने की कोशिश करें, तो हम मसीही भाई-बहनों से अच्छी तरह व्यवहार कर पाएँगे।
“दयालु और करुणा से भरा”: जैसे माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, वैसे ही यहोवा भी अपने सेवकों का बहुत खयाल रखता है और उनसे प्यार करता है
“क्रोध करने में धीमा”: यहोवा बहुत सब्र रखता है। जब उसके सेवक गलतियाँ करते हैं, तो वह तुरंत भड़क नहीं उठता बल्कि उन्हें सुधार करने का वक्त देता है
‘अटल प्यार से भरपूर’: यहोवा अपने लोगों से सच्चा प्यार करता है। वह उनसे प्यार करना कभी नहीं छोड़ेगा
खुद से पूछिए, ‘मैं कैसे यहोवा की तरह दया और करुणा से पेश आ सकता हूँ?’