पाएँ बाइबल का खज़ाना
लेवियों के काम
यहोवा ने इसराएलियों के सभी पहलौठों की जगह लेवियों को ले लिया था (गि 3:11-13; इंसाइट-2 पेज 683 पै 3)
लेवियों को कुछ खास तरह की सेवा करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी (गि 3:25, 26, 31, 36, 37; इंसाइट-2 पेज 241)
ज़्यादातर लेवी 30 से 50 साल की उम्र तक काम करते थे (गि 4:46-48; इंसाइट-2 पेज 241)
याजकों का काम हारून के परिवार के आदमियों को दिया गया था। लेवी गोत्र के बाकी आदमी उनकी मदद करते थे। उसी तरह आज मंडलियों में कुछ भाई बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ निभाते हैं और दूसरे भाई उनकी मदद करते हैं।