सृष्टि से पता चलता है कि यहोवा हमसे बहुत प्यार करता है। हम भरोसा रख सकते हैं कि अगर हम उसकी सेवा में मेहनत करेंगे, तो वह हमें बहुत-सी आशीषें देगा
जीएँ मसीहियों की तरह
सृष्टि से कैसे पता चलता है कि यहोवा हमसे प्यार करता है?
अगर हम रोज़मर्रा के कामों में बहुत ज़्यादा व्यस्त रहते हैं, तो हम शायद सृष्टि पर कभी ध्यान नहीं देंगे जबकि सृष्टि पर ध्यान देने से हम जान सकते हैं कि यहोवा कितना प्यार करता है और कितना दरियादिल है। यीशु ने हमें सलाह दी है कि हम सृष्टि को गौर से देखें और सोचें कि उससे हम यहोवा के बारे में क्या सीख सकते हैं।—मत 6:25, 26.
सृष्टि यहोवा का प्यार ज़ाहिर करती है वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:
आपने नीचे बतायी चीज़ों से यहोवा के प्यार के बारे में क्या सीखा?
धरती के तत्व
वायुमंडल
घास
जानवरों की रचना
हमारी इन्द्रियाँ
हमारा दिमाग