राजा सुलैमान देख रहा है कि मंदिर का निर्माण काम किस तरह चल रहा है
पाएँ बाइबल का खज़ाना
उन्होंने दिलो-जान से काम किया
सुलैमान ने मंदिर बनाने में सबसे बढ़िया माल लगाया (1रा 5:6, 17; प्र99 1/1 पेज 32 पै 2)
बहुत-से लोगों ने इस काम में हाथ बँटाया (1रा 5:13-16; इंसाइट-1 पेज 424; इंसाइट-2 पेज 1077 पै 1)
सुलैमान और लोगों ने सात साल तक कड़ी मेहनत करके मंदिर बनाया (1रा 6:38; बाहर दी तसवीर देखें)
सुलैमान और उसकी प्रजा ने दिल लगाकर काम किया, इसलिए वे एक आलीशान मंदिर बना पाए। इससे यहोवा की महिमा हुई। लेकिन उनके बाद जो पीढ़ियाँ आयीं, उनमें यहोवा की उपासना के लिए उस तरह का जोश नहीं था। उन्होंने मंदिर की देखरेख नहीं की और आगे चलकर मंदिर का नाश हो गया।
खुद से पूछिए, ‘यहोवा की सेवा के लिए मेरा जोश कम न हो, इसके लिए मैं क्या कर रहा हूँ?’