पाएँ बाइबल का खज़ाना
क्या आप आसा की तरह हिम्मत दिखाते हैं?
आसा ने सच्ची उपासना को बढ़ावा देने के लिए जोश से कदम उठाया (1रा 15:11, 12; प्र12 8/15 पेज 8 पै 4)
आसा ने हिम्मत दिखायी, उसने अपने परिवार से ज़्यादा यहोवा की उपासना को अहमियत दी (1रा 15:13; प्र17.03 पेज 19 पै 7)
आसा से कुछ गलतियाँ भी हुईं, लेकिन यहोवा ने उसके अच्छे गुणों पर ध्यान दिया और उसे वफादार माना (1रा 15:14, 23; इंसाइट-1 पेज 184-185)
खुद से पूछिए: ‘क्या सच्ची उपासना के लिए मुझमें जोश है? क्या मैं ऐसे व्यक्ति से मिलना-जुलना बंद कर देता हूँ जिसने यहोवा को छोड़ दिया है, फिर चाहे वह मेरे परिवार का सदस्य ही क्यों न हो?’—2यूह 9, 10.