जीएँ मसीहियों की तरह
टाल-मटोल करने से कैसे बचें?
टाल-मटोल करनेवाला व्यक्ति समय होते हुए भी काम को टालता रहता है। यहाँ तक कि ज़रूरी काम को भी वह फौरन नहीं करता। पर येहू ऐसा नहीं था। जब यहोवा ने उसे अहाब के घराने को नाश करने की ज़िम्मेदारी सौंपी, तो उसने फौरन कदम उठाया। (2रा 9:6, 7, 16) आज भी शायद कुछ लोग कहें, “इतनी क्या जल्दी है। एक-दो साल बाद बपतिस्मा ले लूँगा।” “अभी तो नहीं, पर जल्द ही मैं रोज़ बाइबल पढ़ना शुरू करूँगा।” “बस एक बार अच्छी नौकरी मिल जाए, फिर मैं पायनियर सेवा शुरू कर दूँगा।” इस तरह टाल-मटोल करने से बचने के लिए बाइबल के कुछ सिद्धांतों से हमें मदद मिल सकती है।
आगे दी गयी आयतों की मदद से हम टाल-मटोल करने से कैसे बच सकते हैं?