पाएँ बाइबल का खज़ाना
नम्र रहना क्यों ज़रूरी है?
योशियाह दिल से यहोवा को खुश करना चाहता था (2रा 22:1-5)
योशियाह नम्र था, इसलिए उसने अपने लोगों की गलतियाँ कबूल कीं (2रा 22:13; प्र00 9/15 पेज 29-30)
योशियाह नम्र था, इसलिए यहोवा ने उसे आशीष दी (2रा 22:18-20; प्र00 9/15 पेज 30 पै 2)
हमें नम्र होकर यहोवा से मार्गदर्शन लेना चाहिए और गलतियाँ हो जाने पर हमें उन्हें मान लेना चाहिए और अपने अंदर सुधार करना चाहिए। जब हम ऐसा करते हैं, तो यहोवा हमसे खुश होता है और हमें आशीष देता है।—याकू 4:6.