वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb23 मार्च पेज 3
  • विपत्ति के बाद कैसे मदद करें?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • विपत्ति के बाद कैसे मदद करें?
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2023
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या कुदरती आफतों के वक्‍त यहोवा के साक्षी दूसरों की मदद करते हैं?
    यहोवा के साक्षियों के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
  • राहत सेवा
    परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
  • हम कैसे मदद कर सकते हैं?
    हमारी राज-सेवा—2005
  • प्रश्‍न बक्स
    हमारी राज-सेवा—1998
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2023
mwb23 मार्च पेज 3

जीएँ मसीहियों की तरह

विपत्ति के बाद कैसे मदद करें?

आज प्राकृतिक विपत्तियाँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इसलिए जब कोई विपत्ति आती है, तो भाई-बहनों की मदद के लिए राहत काम का अच्छा इंतज़ाम किया जाना ज़रूरी है। और इस काम में हिस्सा लेनेवालों में अच्छा तालमेल भी होना ज़रूरी है। इसलिए शासी निकाय ने हर शाखा दफ्तर में ‘विपत्ति राहत विभाग’ ठहराया है।

जब इस विभाग के भाइयों को पता चलता है कि किसी इलाके में विपत्ति आयी है, तो वे फौरन वहाँ के प्राचीनों से संपर्क करते हैं। वे उनसे पूछते हैं कि भाई-बहनों को किस तरह की मदद की ज़रूरत है। अगर नुकसान इतना ज़्यादा हुआ है कि इलाके के भाई-बहन खुद हालात नहीं सँभाल पा रहे हैं, तो शाखा दफ्तर कुछ काबिल भाइयों को राहत काम की अगुवाई के लिए नियुक्‍त करेगा। फिर ये भाई स्वयंसेवकों की या कुछ चीज़ें दान करने की गुज़ारिश कर सकते हैं। या फिर वे उस इलाके से ज़रूरी चीज़ें खरीदकर भाई-बहनों में बाँट सकते हैं।

जब भाई-बहन अपने आप मदद करने के बजाय संगठन के इंतज़ाम के मुताबिक काम करते हैं, तो इसके कई फायदे होते हैं। इससे कोई गड़बड़ी नहीं होती और पैसे और चीज़ें बरबाद नहीं होतीं। साथ ही, कोई भी काम दो बार किए जाने से बचा जा सकता है।

शाखा दफ्तर के ज़रिए नियुक्‍त भाई तय कर सकते हैं कि राहत काम के लिए कितने पैसों और स्वयंसेवकों की ज़रूरत होगी। वे उस इलाके के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं, जो हमारा राहत काम जल्दी करने में मदद कर सकते हैं। इसलिए भाई-बहनों को अपने आप पैसा इकट्ठा नहीं करना चाहिए और न ही राहत का सामान भेजना चाहिए। यही नहीं, जब तक उनसे बोला न जाए, उन्हें खुद सफर करके उस इलाके में नहीं जाना चाहिए।

फिर भी, विपत्ति के समय हम भाई-बहनों की मदद करना चाहते हैं क्योंकि हम उनसे प्यार करते हैं! (इब्र 13:16) ऐसे में हम क्या कर सकते हैं? सबसे ज़रूरी बात, हम विपत्ति की मार सहनेवाले भाई-बहनों और राहत काम में हिस्सा लेनेवालों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। हम दान भी कर सकते हैं। यह दान हम ‘पूरी दुनिया में होनेवाले काम’ के तहत कर सकते हैं। शासी निकाय की निगरानी में शाखा दफ्तर यह तय करते हैं कि हमारे दान का पैसा कहाँ खर्च करना सबसे अच्छा रहेगा। अगर हम निजी तौर पर राहत काम में हाथ बँटाना चाहते हैं, तो हम स्थानीय योजना और निर्माण काम की अर्ज़ी  (DC-50) भर सकते हैं।

ब्राज़ील में हुई बाढ़ से बरबादी  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल का जवाब दीजिए:

“ब्राज़ील में हुई बाढ़ से बरबादी” वीडियो का एक सीन। ऊपर से ली तसवीर में दिखाया गया है कि बाढ़ की वजह से घर और पेड़ पानी में डूबे हैं।

सन्‌ 2020 में ब्राज़ील में आयी बाढ़ के बाद यहोवा के साक्षियों ने जिस तरह राहत काम किया, उस बारे में आपको क्या अच्छा लगा?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें