क्या अब मुझे गाड़ी चलाना बंद कर देना चाहिए?
आप सालों से गाड़ी चला रहे हैं और आपको अच्छा लगता है कि आपके पास अपनी गाड़ी है। आप उससे कहीं-भी जा सकते हैं और खुद अपने काम कर सकते हैं। लेकिन अब आपकी उम्र की वजह से आपके परिवारवालों और दोस्तों को आपकी चिंता होने लगी है। वे चाहते हैं कि आप इस बारे में सोचें कि अब आपको गाड़ी चलानी चाहिए या नहीं। पर आप समझ नहीं पा रहे कि वे इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं?
क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है? अगर हाँ, तो क्या बात यह तय करने में आपकी मदद कर सकती है कि अब आपको गाड़ी चलानी चाहिए या नहीं?
कुछ देशों में यह नियम होता है कि अगर एक व्यक्ति एक उम्र के बाद अपना लाइसेंस रिन्यू कराना चाहता है, तो उसे डॉक्टर से बनवाया एक सर्टिफिकेट देना होता है। जो मसीही ऐसे देशों में रहते हैं वे वहाँ की सरकार के बनाए नियम मानते हैं। (रोमि. 13:1) लेकिन आपके देश में चाहे ऐसे नियम हों या ना हों, ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप तय कर सकते हैं कि अब आप सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला सकते हैं या नहीं।
सोचिए कि आपका गाड़ी चलाना कितना सुरक्षित है
अमरीका के ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन एजिंग’ नाम की एक वेबसाइट पर इस बारे में कुछ सुझाव दिए गए हैं। उसके हिसाब से आप खुद से कुछ सवाल कर सकते हैं:
क्या मुझे सड़क पर लगे साइन बोर्ड पढ़ने में या रात में देखने में दिक्कत होती है?
क्या मुझे अपनी गर्दन मोड़ने में दिक्कत होने लगी है, जिस वजह से शीशों (मिरर) को देखना और उन चीज़ों या गाड़ियों को देखना मेरे लिए मुश्किल होने लगा है जो आसानी से दिखायी नहीं देतीं?
क्या फौरन कदम उठाना मेरे लिए मुश्किल होने लगा है? जैसे अगर मुझे अचानक ब्रेक लगाना पड़े तो क्या मैं ऐसा कर सकता हूँ?
क्या मैं इतनी धीरे गाड़ी चलाता हूँ कि मेरी वजह से दूसरे ड्राइवर परेशान होने लगते हैं?
क्या हाल फिलहाल में ऐसा कई बार हुआ है कि मेरी गाड़ी का अक्सीडेंट होते-होते बचा? या क्या मेरी गाड़ी में इधर-उधर टकराने से काफी डेंट आ गए हैं?
क्या मैं जिस तरह गाड़ी चलाता हूँ, उसकी वजह से मुझे पुलिसवालों ने रोका है?
क्या कभी गाड़ी चलाते-चलाते मेरी आँख लग गयी है?
क्या मैं कोई ऐसी दवाई लेता हूँ जिससे गाड़ी चलाना मेरे लिए मुश्किल हो सकता है?
क्या मेरे परिवारवालों या दोस्तों ने कहा है कि जब मैं गाड़ी चलाता हूँ तो उन्हें बहुत चिंता होती है?
अगर आपने एक या दो सवालों के जवाब हाँ में दिए हैं, तो आप चाहे तो गाड़ी चलाने के मामले में कुछ फेरबदल कर सकते हैं। जैसे, आप शायद सोचें कि अब आप पहले जितनी गाड़ी नहीं चलाएँगे, खासकर रात में। समय-समय पर यह देखने की कोशिश कीजिए कि आप ठीक से गाड़ी चला पा रहे हैं या नहीं। आप इस बारे में अपने किसी परिवारवाले या दोस्त से पूछ सकते हैं। आप चाहें तो कोई ड्राइविंग कोर्स भी कर सकते हैं, ताकि आप और सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला पाएँ। लेकिन अगर आपने ऊपर बताए कई सवालों के जवाब हाँ में दिए हैं, तो अच्छा रहेगा कि आप गाड़ी चलाना बंद कर दें।a
बाइबल के सिद्धांतों के हिसाब से फैसला कीजिए
हमें शायद एहसास ना हो, पर हो सकता है कि अब हम पहले की तरह गाड़ी ना चला पाते हों। और हमें गाड़ी चलाना बंद कर देना चाहिए या नहीं, यह फैसला करना काफी मुश्किल हो सकता है। तो बाइबल के कौन-से सिद्धांत इस मामले में आपकी मदद कर सकते हैं, ताकि आप अपने हालात के हिसाब से सही फैसला कर पाएँ? दो सिद्धांतों पर गौर कीजिए।
अपनी मर्यादा में रहिए या हदें पहचानिए। (नीति. 11:2) जैसे-जैसे हमारी उम्र ढलने लगती है, हमारी नज़र कमज़ोर होने लगती है, हम ठीक से सुन नहीं पाते, हमारी माँस-पेशियाँ कमज़ोर हो जाती हैं और हम फुर्ती से काम नहीं कर पाते। इसलिए कुछ लोग एक उम्र के बाद कुछ तरह के खेल खेलना बंद कर देते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अब ऐसा करने से उन्हें आसानी से चोट लग सकती है। यही सिद्धांत गाड़ी चलाने के मामले में भी लागू हो सकता है। जो व्यक्ति अपनी मर्यादा में रहता है, वह शायद एक उम्र के बाद गाड़ी चलाना बंद कर दे क्योंकि वह जानता है कि ऐसा करना उसके लिए सुरक्षित नहीं है। (नीति. 22:3) और जब दूसरे उसके बारे में चिंता जताते हैं, तो वह उनकी सुनता है और उनकी बातों पर ध्यान देता है।—2 शमूएल 21:15-17 से तुलना करें।
खून के दोषी होने से बचें। (व्यव. 22:8) अगर गाड़ी सही तरह से ना चलायी जाए, तो यह जानलेवा हो सकती है। अगर एक व्यक्ति तब भी गाड़ी चलाता रहता है, जब उसके लिए ऐसा करना सुरक्षित नहीं होता, तो वह खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहा होता है। अगर गाड़ी चलाते समय उसकी वजह से एक्सीडेंट में किसी की जान चली जाए, तो वह खून का दोषी हो सकता है।
हो सकता है, ढलती उम्र की वजह से आपको यह फैसला करना हो कि अब आपको गाड़ी चलाना बंद कर देना चाहिए या नहीं। ऐसे में यह मत सोचिए कि अगर आप गाड़ी चलाना छोड़ देंगे, तो लोग आपकी इज़्ज़त नहीं करेंगे। यहोवा आपके बढ़िया गुणों की वजह से आपसे प्यार करता है, जैसे आपकी मर्यादा, नम्रता और दूसरों के लिए आपकी परवाह। और उसने वादा किया है कि वह आपको सँभालेगा और आपको दिलासा देगा। (यशा. 46:4) वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा। इसलिए उससे प्रार्थना कीजिए कि वह आपको बुद्धि दे और बाइबल के सिद्धांत समझने में आपकी मदद करे। इससे आप सही फैसला कर पाएँगे और यह तय कर पाएँगे कि अब आपको गाड़ी चलाना छोड़ देना चाहिए या नहीं।
a इस बारे में और जानने के लिए 8 अक्टूबर, 2002 की सजग होइए! में दिया लेख, “मोटर-गाड़ी की दुर्घटना से क्या आप बच सकते हैं?” देखें।