Comstock Images/Stockbyte via Getty Images
जब परमेश्वर की सरकार आएगी, तब क्या भ्रष्टाचार रहेगा?
लोग भ्रष्ट नेताओं से तंग आ चुके हैं। वे ऐसे नेता चाहते हैं जिन पर भरोसा किया जा सके। दुनिया के अलग-अलग देशों में एक सर्वे लिया गया जिसे 2023 में छापा गया। उस सर्वे में कई लोगों का कहना था कि वे नेताओं पर सबसे कम भरोसा करते हैं।a
बाइबल में एक सरकार के बारे में बताया गया है जिसे एक ऐसा व्यक्ति चलाएगा, जो बिलकुल भी भ्रष्ट नहीं है बल्कि ईमानदार और भरोसेमंद है। यह सरकार परमेश्वर की सरकार या राज है जिसकी कमान यीशु मसीह के हाथ में दी गयी है।—यशायाह 9:7.
जब यीशु धरती पर था, तब उसने जो काम किए उनसे साफ पता चलता है कि उसे सच में लोगों की परवाह है। (मत्ती 9:35, 36) परमेश्वर के राज का राजा होने के नाते, वह उन सभी लोगों को इंसाफ दिलाएगा और शांति देगा जो उसे अपना राजा मानते हैं।—भजन 72:12-14.
a 2023 Edelman Trust Barometer Global Report.