यहोवा के दोस्तों से सीखो
यहोशू और कालेब
इस एक्टिविटी के ज़रिए यहोवा के दोस्त यहोशू और कालेब से सीखिए।
माता-पिताओ, अपने बच्चों के साथ गिनती 13:30–14:10 पढ़िए। फिर उस पर बात कीजिए।
इस एक्टिविटी को डाउनलोड करके प्रिंट कीजिए।
पहले पेज पर दी तसवीरों को काट लीजिए। फिर दी हिदायतों के हिसाब से उन तसवीरों को दूसरे पेज पर चिपकाइए। ऐसा करते-करते वीडियो में दिए सवालों के जवाब दीजिए। आप चाहें तो इस शृंखला की अलग-अलग एक्टिविटी के पन्नों को साथ में चिपकाकर एक किताब बना सकते हैं।