3 इसलिए पौलुस और बरनबास ने वहाँ काफी समय बिताया। और यहोवा से मिले अधिकार की वजह से वे निडर होकर उसका वचन सुनाते रहे। परमेश्वर उनके हाथों चमत्कार और आश्चर्य के काम करवाता रहा ताकि साबित हो कि परमेश्वर की महा-कृपा का जो संदेश वे सुना रहे हैं, वह उसी की तरफ से है।+