13 तो फिर जो अच्छा है, क्या वह मेरी मौत की वजह बना? हरगिज़ नहीं! बल्कि पाप मेरी मौत की वजह बना ताकि जो अच्छा है उससे ज़ाहिर हो कि पाप ही मेरे अंदर काम करते हुए मुझे मौत की तरफ ले जा रहा है+ और कानून की आज्ञा के ज़रिए पाप की बुराई और भी बढ़कर ज़ाहिर हो।+