16 मुझ पर यह महा-कृपा इसलिए की गयी ताकि मैं गैर-यहूदी राष्ट्रों के लिए मसीह यीशु का एक जन-सेवक ठहरूँ।+ मैं परमेश्वर की खुशखबरी सुनाने का पवित्र काम करता हूँ+ ताकि गैर-यहूदी राष्ट्र एक ऐसी भेंट के तौर पर परमेश्वर को चढ़ाए जाएँ जो उसे स्वीकार हो और पवित्र शक्ति से पवित्र ठहरायी गयी हो।