9 उन्होंने यह भी समझ लिया कि किस तरह मुझ पर महा-कृपा की गयी।+ तब याकूब,+ कैफा और यूहन्ना ने जो मंडली के खंभे समझे जाते थे, मुझसे और बरनबास से+ अपना दायाँ हाथ मिलाकर जताया कि हम सब साझेदार हैं और हम दूसरी जातियों के पास जाएँ, जबकि वे यहूदियों के पास जाएँगे।