6 मगर तुम्हारे यहाँ से अभी-अभी तीमुथियुस हमारे पास आया है+ और उसने हमें तुम्हारे प्यार और वफादारी के बारे में अच्छी खबर दी है। उसने यह भी बताया कि तुम हमें बहुत याद करते हो और हमें देखने के लिए तरस रहे हो, ठीक जैसे हम भी तुम्हें देखने के लिए तरस रहे हैं।