2 उन्हें परमेश्वर हमारे पिता ने भविष्य के बारे में पहले से जानने की अपनी काबिलीयत का इस्तेमाल करके चुना है+ और वे पवित्र शक्ति से पवित्र ठहराए गए हैं+ ताकि आज्ञा माननेवाले बनें और उन पर यीशु मसीह का खून छिड़का जाए।+
तुम पर परमेश्वर की महा-कृपा और शांति और भी बढ़कर हो।