13 बुराई के जिस रास्ते पर वे चलते हैं उसका उन्हें बुरा फल मिलेगा।
उन्हें ऐयाशी में डूबे रहना अच्छा लगता है,+ यहाँ तक कि दिन में भी उन्हें ऐसा करना पसंद है। वे दाग और कलंक हैं और जब वे तुम्हारे साथ दावतों में होते हैं तो उन्हें अपनी छल से भरी शिक्षाओं को बढ़ावा देने में बहुत खुशी मिलती है।+