10 इसलिए अगर मैं आया तो उसकी करतूतों पर ध्यान दूँगा क्योंकि वह हमें बदनाम करने के लिए हमारे बारे में बुरी-बुरी बातें फैला रहा है।+ और यह सब करके भी उसे चैन नहीं। वह खुद कभी भाइयों का आदर-सत्कार नहीं करता+ और जो ऐसा करना चाहते हैं, उन्हें रोकने और मंडली से बेदखल करने की कोशिश करता है।