18 मगर राष्ट्रों का गुस्सा भड़क उठा और तेरा क्रोध उन पर आ पड़ा और तय किया गया वक्त आ पहुँचा जब मरे हुओं का न्याय किया जाए और तेरे दासों यानी भविष्यवक्ताओं को+ और पवित्र जनों को और तेरे नाम का डर माननेवाले छोटे-बड़े सभी लोगों को इनाम दिया जाए+ और पृथ्वी को तबाह करनेवालों को खत्म कर दिया जाए।”+