14 तब तामार ने अपने विधवा के कपड़े बदले और एक ओढ़ना ओढ़ा और अपना चेहरा घूँघट में छिपा लिया। फिर वह एनैम के फाटक के पास जा बैठी जो तिमना के रास्ते में है। तामार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे शेलह की पत्नी नहीं बनाया गया था, जबकि अब वह बड़ा हो गया था।+