7 स्वर्ग का परमेश्वर यहोवा, जो मुझे मेरे पिता के घर से और मेरे रिश्तेदारों के देश से यहाँ लाया है+ और जिसने मुझसे बात की और शपथ खाकर कहा,+ ‘मैं यह देश तेरे वंश+ को दूँगा,’+ वह अपने स्वर्गदूत को तेरे आगे-आगे भेजेगा+ और तू मेरे बेटे के लिए वहाँ+ से लड़की ढूँढ़ने में ज़रूर कामयाब होगा।