उत्पत्ति 24:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 40 मालिक ने मुझसे कहा, ‘यहोवा परमेश्वर, जिसके सामने मैं सही राह पर चलता आया हूँ,+ अपना स्वर्गदूत तेरे साथ भेजेगा+ और तुझे इस काम में ज़रूर कामयाबी देगा। तुझे मेरे बेटे के लिए मेरे पिता के घराने से, मेरे रिश्तेदारों+ के यहाँ से लड़की लानी होगी।
40 मालिक ने मुझसे कहा, ‘यहोवा परमेश्वर, जिसके सामने मैं सही राह पर चलता आया हूँ,+ अपना स्वर्गदूत तेरे साथ भेजेगा+ और तुझे इस काम में ज़रूर कामयाबी देगा। तुझे मेरे बेटे के लिए मेरे पिता के घराने से, मेरे रिश्तेदारों+ के यहाँ से लड़की लानी होगी।