19 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून से कहना, ‘तू अपनी छड़ी ले और मिस्र के नदी-नालों, नहरों, झीलों, दलदलों+ और सभी तालाबों पर अपना हाथ बढ़ा+ ताकि उनका सारा पानी खून में बदल जाए।’ पूरे मिस्र में हर कहीं पानी की जगह खून नज़र आएगा, यहाँ तक कि लकड़ी और पत्थर के बरतनों में भी।”