21 इन दीयों को, जो भेंट के तंबू में गवाही के संदूक के पासवाले परदे के इस तरफ होंगे,+ हारून और उसके बेटे यहोवा के सामने शाम से सुबह तक जलाए रखने का इंतज़ाम करेंगे।+ इसराएलियों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस नियम का पालन करना है, जो उन्हें सदा के लिए दिया जा रहा है।+