10 हारून को चाहिए कि वह साल में एक बार वेदी को शुद्ध करे।+ वह प्रायश्चित के लिए दिए गए पाप-बलि के जानवर का थोड़ा-सा खून लेकर वेदी के सींगों पर लगाएगा।+ इस तरह वह साल में एक बार वेदी के लिए प्रायश्चित करके उसे शुद्ध करेगा। ऐसा पीढ़ी-दर-पीढ़ी किया जाएगा। यह वेदी यहोवा की नज़र में बहुत पवित्र है।”