35 परमेश्वर ने इन दोनों आदमियों को ऐसी काबिलीयत दी है+ ताकि वे हर तरह की कारीगरी में, कढ़ाई के काम में, नीले धागे, बैंजनी ऊन और सुर्ख लाल धागे और बढ़िया मलमल से बुनाई करने में और जुलाहे के काम में कुशल बन जाएँ। ये आदमी परमेश्वर का बताया हर तरह का नमूना तैयार करेंगे और हर तरह का काम करेंगे।”