35 फिर वह मेम्ने की सारी चरबी अलग करेगा, ठीक जैसे शांति-बलि के मेम्ने की चरबी अलग की जाती है। और याजक वेदी पर यहोवा के लिए अर्पित बलि के ऊपर यह सारी चरबी रखकर जलाएगा ताकि इसका धुआँ उठे।+ और याजक उस आदमी के पाप के लिए प्रायश्चित करेगा और उसे माफ किया जाएगा।+