25 अगर एक औरत का खून तब बहता है जब उसकी माहवारी का समय नहीं है और बहुत दिनों तक बहता रहता है+ या माहवारी के दिन बीतने के बाद भी उसका खून बहना जारी रहता है,+ तो जितने दिनों तक उसका खून बहता है उतने दिन वह अशुद्ध रहेगी, जैसे वह आम तौर पर माहवारी के दिनों में अशुद्ध रहती है।