17 अगर एक आदमी अपनी बहन के साथ यौन-संबंध रखता है, फिर चाहे वह उसके पिता की बेटी हो या माँ की बेटी और वे एक-दूसरे का नंगापन देखते हैं तो यह एक शर्मनाक बात है।+ उन्हें उनके लोगों के देखते मौत की सज़ा दी जाए। उस आदमी ने अपनी बहन का अपमान किया है। उसे अपने गुनाह का लेखा देना होगा।