17 इस चढ़ावे के लिए तुम अपने घरों से दो-दो रोटियाँ लाना ताकि उन्हें हिलाकर चढ़ाया जा सके। ये रोटियाँ एपा के दो-दहाई भाग मैदे की बनी हों। मैदे में खमीर मिलाना और उससे रोटियाँ बनाकर तंदूर में सेंकना।+ यह पकी फसल का पहला फल है जो तुम यहोवा के लिए अर्पित करोगे।+