15 जब तुम अपने संगी-साथी से ज़मीन खरीदते हो तो तुम यह गिनना कि छुटकारे के साल को बीते अब कितने साल हो गए हैं। और बेचनेवाले को देखना चाहिए कि छुटकारे का साल आने में अब कितने साल बाकी हैं जिनके दौरान फसल की पैदावार होगी। फिर उतने सालों की पैदावार के हिसाब से उसे कीमत लगाकर तुम्हें बेचना चाहिए।+