50 इसराएली को उस खरीदार के साथ मिलकर हिसाब लगाना चाहिए कि जिस साल उसने खुद को बेचा था तब से छुटकारे के साल तक कितने साल होंगे।+ और उतने सालों के लिए उसे जो मज़दूरी मिलती वही उसकी बिक्री की कीमत होगी।+ उसकी मज़दूरी दिहाड़ी के मज़दूर को दी जानेवाली मज़दूरी के हिसाब से तय होगी।+