44 मगर जब वे दुश्मनों के देश में होंगे तब मैं उन्हें पूरी तरह नहीं ठुकराऊँगा,+ न ही उनसे ऐसी घिन करूँगा कि उनका सर्वनाश कर डालूँ क्योंकि ऐसा करने से मैं खुद अपना करार तोड़नेवाला ठहरूँगा+ जो मैंने उनके साथ किया था। मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं उनका परमेश्वर यहोवा हूँ।