8 अगर मन्नत माननेवाला गरीब होने की वजह से तय कीमत नहीं दे सकता+ तो वह उस इंसान को याजक के सामने खड़ा करवाएगा जिसे देने की उसने मन्नत मानी है और याजक उस इंसान की कीमत तय करेगा। याजक मन्नत माननेवाले आदमी की हैसियत के हिसाब से कीमत आँकेगा और उसे बताएगा कि वह कितनी कीमत दे सकता है।+