गिनती 4:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 वे उस पर वेदी के साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें रखेंगे, जैसे आग उठाने के करछे, काँटे, बेलचे और कटोरे।+ फिर वे उन्हें सील मछली की खाल से बनी चादर से ढक देंगे। वे वेदी में डंडे+ डालेंगे जिनके सहारे वह उठायी जाएगी।
14 वे उस पर वेदी के साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें रखेंगे, जैसे आग उठाने के करछे, काँटे, बेलचे और कटोरे।+ फिर वे उन्हें सील मछली की खाल से बनी चादर से ढक देंगे। वे वेदी में डंडे+ डालेंगे जिनके सहारे वह उठायी जाएगी।