25 फिर यहोवा एक बादल में उतरा+ और उसने मूसा से बात की।+ मूसा पर उसकी जो पवित्र शक्ति थी, उसमें से थोड़ी लेकर+ उसने उन 70 मुखियाओं में से हरेक को दी। जैसे ही उन सब पर पवित्र शक्ति आयी, वे भविष्यवक्ताओं जैसा व्यवहार करने लगे।+ मगर इसके बाद उन्होंने फिर कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया।