9 इसराएल के परमेश्वर ने तुम्हें जो सम्मान दिया है, क्या तुम उसे मामूली समझने लगे हो? यहोवा ने इसराएल की मंडली में से तुम लोगों को अलग किया है+ और तुम्हें अपने पास आने की इजाज़त दी है ताकि तुम उसके डेरे में काम करो और पूरी मंडली के सामने खड़े होकर उसकी सेवा करो।+