18 फिर यहोवा ने हारून से कहा, “अगर पवित्र-स्थान के बारे में दिया कोई नियम तोड़ा जाता है तो उस गुनाह के लिए तू, तेरे बेटे और तेरे पिता का कुल जवाबदेह होगा।+ उसी तरह अगर तुम्हारे याजकपद के बारे में दिया कोई नियम तोड़ा जाता है, तो उस गुनाह के लिए तू और तेरे बेटे जवाबदेह होंगे।+