39 तुम साल के अलग-अलग वक्त पर जब त्योहार मनाते हो,+ तो उन मौकों पर यहोवा के लिए ये सारी बलियाँ अर्पित करना। तुम मन्नत-बलियों+ और स्वेच्छा-बलियों+ के रूप में जो होम-बलियाँ,+ अनाज के चढ़ावे,+ अर्घ+ और शांति-बलियाँ+ देते हो, उन सबके अलावा ये सारी बलियाँ अर्पित करना।’”