23 तुम इस बात का पूरा ध्यान रखना कि तुम उस करार को कभी नहीं भूलोगे जो तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हारे साथ किया है+ और पूजा के लिए कोई भी मूरत नहीं तराशोगे, किसी के भी रूप की प्रतिमा नहीं बनाओगे जैसा कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें मना किया है।+