19 तुमने खुद अपनी आँखों से देखा कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने कैसे मिस्र को कड़ी-से-कड़ी सज़ा दी, वहाँ चिन्ह और चमत्कार किए+ और अपना शक्तिशाली हाथ बढ़ाकर तुम्हें वहाँ से बाहर निकाला।+ इन सब जातियों के साथ भी तुम्हारा परमेश्वर यहोवा ऐसा ही करेगा जिनसे तुम डरते हो।+