23 तुम्हारा परमेश्वर अपने नाम की महिमा के लिए जो जगह चुनेगा वहाँ तुम अपने अनाज का, अपनी नयी दाख-मदिरा का और तेल का दसवाँ हिस्सा और अपने गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे जानवरों का गोश्त अपने परमेश्वर यहोवा के सामने खाया करना।+ ऐसा करने से तुम अपने परमेश्वर यहोवा का हमेशा डर मानना सीखोगे।+