19 जब तुम किसी शहर को जीतने के लिए उसकी घेराबंदी करते हो और कई दिनों तक उससे युद्ध करते हो, तो वहाँ के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर उन्हें नाश मत करना। तुम उन पेड़ों के फल खा सकते हो, मगर उन्हें काटना मत।+ क्या मैदान के पेड़ इंसान हैं कि तुम उन पर हमला करके उन्हें नाश कर दो?