13 इसके बाद तुम अपने परमेश्वर यहोवा के सामने कहना, ‘मैंने अपने घर से अपनी उपज का पवित्र हिस्सा ले जाकर लेवियों, परदेसियों, अनाथों और विधवाओं को दिया है,+ ठीक जैसे तूने मुझे आज्ञा दी थी। मैंने तेरी आज्ञाएँ नहीं तोड़ीं, न ही उन्हें मानने में लापरवाही की।